प्रकाश सिंह बादल ने सिद्धू पर पलटवार करते हुए उन्हें दल-बदलू और सौदेबाज कह डाला. उन्होंने कहा, ‘सिद्धू दल-बदलू हैं, जो सौदे करते हैं, इन्हें पब्लिक नहीं जानती क्या? इनको तो जनता ही हिसाव देगी, जनता सौदा करने वालों की हकीकत जानती है.’ सिद्धू को मौसमी पक्षी बताते हुए बादल ने कहा, ‘ये सभी पलायन करने वाले पंछी हैं, पंजाब की जनता जानती है कि उनके लिए किसने काम किया है.’
वहीं शिरोमणी अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने भी सिद्धू पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘क्या लोग भूल जाएंगे कि सिद्धू ने इससे पहले सोनिया और राहुल के बारे में क्या कहा था? डॉ. मनमोहन सिंह साहब के खिलाफ कितने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था.’ उन्होंने कहा कि जो भी नवजोत सिद्धू ने कहा है उसे गंभीरता से लेना मुश्किल है.
बता दें कि सिद्धू ने
बीजेपी और पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को ललकारते हुए कहा था, ‘मैं सबके चिट्ठे खोल दूंगा, सबकी पोल खोलूंगा. अगर लालू-नीतीश के रिश्ते सुधर सकते हैं, तो हम लोग एक नहीं हो सकते. मैं रणभूमि में लड़ूंगा, कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा. ड्रग्स पंजाब की हकीकत है, उसे खत्म करना होगा.’