नई दिल्ली : नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उन्हें कोसा है. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिद्धू कांग्रेस को मुन्नी से भी ज़्यादा बदनाम बता रहे हैं.
संजय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘कांग्रेस को मुन्नी से ज़्यादा बदनाम बताने वाले नवजोत सिंह सिधू ने आज उसी का दामन थाम लिया.’ दरअसल
कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही
नवजोत सिंह सिद्धू कई राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं.
बीजेपी ने जहां सिद्धू को कपूत कहा है, वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने उन्हें गद्दार करार दिया. बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि सिद्धू कभी बीजेपी को अपनी मां बताते थे. उन्होंने पार्टी को धोखा दिया है वे कपूत के बराबर हैं.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से रविवार को मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. बताया जा रहा है कि वे
पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ सकते हैं.