Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मथुरा के फक्कड़ बाबा 16वीं बार चुनाव लड़ने को हैं तैयार

मथुरा के फक्कड़ बाबा 16वीं बार चुनाव लड़ने को हैं तैयार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जहां सभी पार्टियां धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं, तो वहीं मथुरा के 73 साल के फक्कड़ बाबा ने भी चुनाव के लिए अपने नाम की घोषणा कर दी है.

Advertisement
  • January 16, 2017 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मथुरा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जहां सभी पार्टियां धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं, तो वहीं मथुरा के 73 साल के फक्कड़ बाबा ने भी चुनाव के लिए अपने नाम की घोषणा कर दी है.
 
फक्कड़ बाबा हर बार की तरह इस बार भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, इस बार वह 16वीं बार चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरने को तैयार हैं. हालांकि फक्कड़ बाबा का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि हर बार की तरह इस बार भी वह हार ही जाएंगे, लेकिन फिर भी वह चुनाव के लिए तैयार हैं.
 
बाबा 7 बार विधानसभा और 8 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. रैन बसेरा में रहने वाले यह बाबा इस बार भी निर्दलीय चुनाव ही लड़ेंगे. उनका कहना है कि अगर वह 20वां चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जीत जरूरी होगी और वह सांसद या विधायक जरूर बनेंगे.
 
मथुरा के फक्कड़ बाबा के पास न तो कोई घर है, न जमीन, वह मथुरा में एक रैन बसेरे में रहते हैं. उन्होंने बताया कि साल 1977 में उनके गुरु पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के कहने पर उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था.
 
 
बता दें कि पांच राज्यों में 4 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. 

Tags

Advertisement