कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर पूर्व से लड़ सकते हैं चुनाव
कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर पूर्व से लड़ सकते हैं चुनाव
कई महीनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू आखिरकार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. आज सिद्धू और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मीटिंग हुई थी जिसके बाद सिद्धू ने यह फैसला लिया है.
January 15, 2017 7:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : कई महीनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू आखिरकार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. आज सिद्धू और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मीटिंग हुई थी जिसके बाद सिद्धू ने यह फैसला लिया है.
इससे पहले खबर थी कि वे 9 जनवरी को कांग्रेस का दामन थामेंगे लेकिन ऐसे नहीं हुआ. बता दें कि इससे पहले 28 नवंबर को सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं.
सिद्धू के सितंबर में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद से आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन वहां बात नहीं बनी.
कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सिद्धू पंजाब में सीएम कैंडिडेट बनना चाहते थे, जिसके लिए आम आदमी पार्टी कतई राजी नहीं हुई.
Navjot Singh Sidhu joins Congress. He met Congress Vice president Rahul Gandhi a short while ago. pic.twitter.com/c1tRfUf5jq