Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP आज जारी कर सकती है यूपी-उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

BJP आज जारी कर सकती है यूपी-उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं.

Advertisement
  • January 15, 2017 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं.  बीजेपी ने जहां पंजाब और गोवा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान हो सकता है. बीजेपी की केंद्रीय चुनावी समिति की आज बैठक है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि पार्टी यूपी-उत्तराखंड के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. 
 
हालांकि कल भी पार्टी की केंद्रीय चुनावी समिति की बैठक हुई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी यूपी और उत्तराखंड के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है, लेकिन कल कोई ऐलान नहीं हुआ, लेकिन सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने यूपी की 403 सीटों के लिए नामों को अंतिम रूप कल की बैठक में दे दिया है. बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2017 के लिए गोवा और पंजाब में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 23 में से 17 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं गोवा में 29 सीटों के उम्मीदवारों की भी घोषणा की गई है. 
 
वहीं कांग्रेस ने भी 40 में से अभी 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव के लिए पहले ही सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि पांच उत्तराखंड में 15 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा. पंजाब में 4 फरवरी को 117 सीटों पर एक चरण में और गोवा की 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा. वहीं मणिपुर की 60 सीटों पर 2 चरणों में चुनाव होगा. 4 मार्च को पहले चरण में 38 सीटों पर और 8 मार्च को दूसरे चरण में 22 सीटों पर चुनाव होगा. वहीं उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. सभी राज्यों के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.

यहां भी पढ़ें- यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में चुनावी शंखनाद, 11 मार्च को आएंगे नतीजे

Tags

Advertisement