लखनऊ : आज बहुजन समाज पार्टी (
बीएसपी) सुप्रीमो
मायावती का 61वां जन्मदिन है. इस मौके पर बीएसपी नए तेवर वाले हाईटेक प्रचार की शुरुआत करने वाली है. मायावती के जन्मदिन के अवसर पर आज पार्टी एलबम और किताब लॉन्च करने की तैयारी में है.
पार्टी शुरू करेगी हाइटेक प्रचार
कहा जा रहा है कि मायावती अपने
बर्थडे के मौके पर चुनाव अभियान के लिए फाइनल राउंड की घोषणा कर सकती हैं. इस घोषणा के तहत राज्य में कई रैलियां करने का ऐलान होगा. कहा जा रहा है कि इन रैलियों की शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी, क्योंकि पहले चरण का चुनाव वहीं होना है. खबर है कि मायावती खुद 50 से 60 जिलों में रैलियां करेंगी.
नहीं मनेगा जन कल्याणकारी दिवस
इस साल मायावती का जन्मदिन
यूपी चुनाव से पहले लागू हुई आचार संहिता के दौरान पड़ा है, जिस वजह से हर साल की तरह उनका जन्मदिन उत्तर प्रदेश में जन कल्याणकारी दिवस के रूप में नहीं मनाया जाएगा, इसके अलावा मायावती और उनकी पार्टी के नेता लोगों को तोहफे भी नहीं बाटेंगे.
यूपी के अलावा बीएसपी पंजाब और उत्तराखंड में भी जनकल्याणकारी दिवस नहीं मनाएगी. मायावती आज के दिन लखनऊ में ही रहेंगी और और ‘ब्लू बुक’ का 12 वां संस्करण जारी करेंगी. इस संस्करण को जारी करने के साथ ही मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी और वहीं से विरोधियों पर जोरदार हमला भी कर सकती हैं.
मायावती का जन्मदिन हर साल जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता था, इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को कंबल और उपहार बांटते थे, लेकिन इस बार आचार संहिता लागू हो जाने की वजह से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती हर साल ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ नाम की ‘ब्लू बुक’ का एक संस्करण जारी करती हैं, इस बार भी वह 12वां संस्करण जारी करने वाली हैं.
पार्टी शुरू करेगी हाइटेक प्रचार
कहा जा रहा है कि मायावती अपने बर्थडे के मौके पर चुनाव अभियान के लिए फाइनल राउंड की घोषणा कर सकती हैं. इस घोषणा के तहत राज्य में कई रैलियां करने का ऐलान होगा. कहा जा रहा है कि इन रैलियों की शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी, क्योंकि पहले चरण का चुनाव वहीं होना है. खबर है कि मायावती खुद 50 से 60 जिलों में रैलियां करेंगी.