चण्डीगढ़: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले
हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल
मंत्री ने अब महात्मा गांधी पर दिए अपने बयान से किनारा कर लिया है.
अनिल विज ने कहा था कि धीरे-धीरे भारतीय रुपए के नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि जिस दिन से भारतीय नोटों पर गांधी की तस्वीर लगाई गई है, उस दिन से रुपया कमजोर हुआ है.
उनकी तरफ से दिए गए इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. विपक्षी पार्टियों के साथ बीजेपी ने भी विज के इस बयान की निंदा की है. जिसके बाद विज ने अपना बयान वापस ले लिया है.
इससे पहले खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर चरखा कातते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे जाने के बाद हुए विवाद पर उन्होंने कहा था
महात्मा गांधी का नाम खादी के साथ जुड़ने के बाद से खादी डूब गई थी.
विज ने कहा कि राष्ट्रपिता के मुकाबले
पीएम नरेंद्र मोदी बेहतर ‘ब्रांड नेम’ हैं. उनके इस बयान को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका व्यक्तिगत बयान बताते हुए, महात्मा गांधी को देश के लिए आदर्श बताया था.