Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, लगाया धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप

राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, लगाया धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप

भाजपा ने राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष के उस बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होनें कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को भगवानों से जोड़ा था.

Advertisement
  • January 14, 2017 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी ने राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष के उस बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को भगवान से जोड़ा था.
 
बीजेपी ने चुनाव आयोग से किए शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी ने कथित तौर पर धर्म के नाम वोट मांगे. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है.
 
 
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगा जाना चाहिए. शिकायत में बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी ने जन वेदना सम्मेलन में कहा था कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह देवी देवताओं के पंजे की तरह है. यह आचार संहिता का उल्लंघन है.
 
 
राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिय में कहा था कि भगवान शिव, गुरुनानक, महावीर, हजरत अली और बुद्ध सभी के फोटो में कांग्रेस का चिन्ह है.
 
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारा टी वेंकटेश्वर से मुलाकात की जिसमें उन्होनें एक पत्र सौंपा. पत्र में यह मांग की गई है कि राहुल गांधी के बयान को संज्ञान में लिया जाए और कार्रवाई करते हुए कांग्रेस की मान्यता समाप्त की जाए.

Tags

Advertisement