Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मालेगांव बम ब्लास्ट: दिग्विजय ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल

मालेगांव बम ब्लास्ट: दिग्विजय ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक दिन पहले ही मीडिया में खबर आई थी कि मालेगांव बम धमाके मामले में विशेष सरकारी वकील रोहिणी सालियान ने कहा कि उन्हें इस केस में 'नरम रवैया' अपनाने को कहा गया है. दिग्विजय ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में पीएम नरेंद्र मोदी और समझौता ब्लास्ट के आरोपी असीमानंद की तस्वीर साझा की है.

Advertisement
  • June 26, 2015 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक दिन पहले ही मीडिया में खबर आई थी कि मालेगांव बम धमाके मामले में विशेष सरकारी वकील रोहिणी सालियान ने कहा कि उन्हें इस केस में ‘नरम रवैया’ अपनाने को कहा गया है. दिग्विजय ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में पीएम नरेंद्र मोदी और समझौता ब्लास्ट के आरोपी असीमानंद की तस्वीर साझा की है. उन्होंने लिखा है, सरकारी वकील को एनआईए द्वारा कहा गया है कि मालेगांव ब्लास्ट के आरोपियों पर नरमी बरते. क्या मोदी जी उसके दोस्त हैं ?

‘मालेगांव आरोपियों पर नरमी के लिए मोदी सरकार बना रही है दबाव’

 साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में विशेष सरकारी वकील रोहिणी सालियान ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है कि पिछले एक साल से “जब एनडीए सरकार सत्ता में आई है”, उनके ऊपर काफी दबाव बनाया जा रहा हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का दबाव है कि वे इस मामले में “नरम रवैया” अपनाएं. आपको बता दें साल 2008 में रमजान के महीने में हुए इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में हिंदू कट्टरपंथियों पर ब्लास्ट करने का आरोप है.

Tags

Advertisement