Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सपा की ‘साइकिल’ पर सस्पेंस बरकरार, अखिलेश आज जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट

सपा की ‘साइकिल’ पर सस्पेंस बरकरार, अखिलेश आज जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में सिंबल 'साइकिल' को लेकर जारी घमासान के बीच शुक्रवार को चुनाव आयोग में सुनवाई की गई. पार्टी और सिंबल की दावेदारी को लेकर चली साढ़े पांच घंटे की सुनवाई के बाद आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Advertisement
  • January 14, 2017 3:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में सिंबल ‘साइकिल’ को लेकर जारी घमासान के बीच शुक्रवार को चुनाव आयोग में सुनवाई की गई. पार्टी और सिंबल की दावेदारी को लेकर चली साढ़े पांच घंटे की सुनवाई के बाद आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
 
सपा मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच दो गुटों में बंट चुकी है, दोनों ही गुट पार्टी पर और सिंबल पर दावेदारी पेश करने के चुनाव आयोग को समर्थन का हलफनामा सौंपा था, जिसके बाद कहा जा रहा था कि कल आयोग फैसला सुना सकता है, लेकिन अब यह खबर आ रही है कि आयोग 17 जनवरी को फैसला सुनाएगा.
 
चुनाव आयोग में सुनवाई के दौरान खुद मुलायम सिंह यादव मौजूद थे, उनके साथ शिवपाल भी मौजूद थे तो वहीं अखिलेश गुट से रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा पहुंचे थे. दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे के दावे को गलत बताया. 
 
 
खास बात ये है कि अखिलेश गुट की पैरवी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल ने की और 90 फीसदी जनप्रतिनिधि के साथ होने की बात कहते हुए सिंबल ‘साइकिल’ पर दावा ठोंका. उन्होंने कहा कि जब पार्टी टूट जाती है तो पार्टी का संविधान लागू नहीं रहता, विधायकों और सांसदों का बहुमत अखिलेश यादव के साथ है.
 
 
अखिलेश आज जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट
पार्टी और सिंबल पर दावेदारी को लेकर मचे घमासान के बीच आज अखिलेश यादव विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट औपचारिक रूप से जारी कर सकते हैं.
 

Tags

Advertisement