नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के दावे को कांग्रेस ने नकार दिया है. मोदी ने दावा किया है उन्होंने यूपीए के शासनकाल के दौरान प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से भी लंदन में मुलाकात की थी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी के इस दावे पर कहा है कि मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मोदी बचकाना दावे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार को 2 पत्र भी लिखे थे.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी बताए कि छोटे मोदी और बड़े मोदी में क्या संबंध है ? सुरजेवाला ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भगोड़े मोदी की मदद की है. सुषमा और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे को इस्तीफा देना चाहिए.
लंदन में प्रियंका गांधी व राबर्ट वाड्रा से मिले थे मोदी !
इससे पहले ललित मोदी ने ट्विटर पर दावा किया है कि उन्होंने लंदन में प्रियंका गांधी और राबर्ट से मुलाकात की थी. मोदी ने कहा है कि प्रियंका और वाड्रा से उनकी मुलाकात यूपीए सरकार के दौरान हुई है. मोदी ने अनुसार वह दोनों से अलग-अलग मिल चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान सरकार को…
2023 में शुभनेश नाम के व्यक्ति को रीना उर्फ शीतल ने फोन कर मिलने के…
एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली…
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…
राहुल ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपना गुरु बताया, जिसके बाद लोगों…