कॉमन सिविल कोड पर नीतीश ने आयोग से कहा-हड़बड़ी में न हो लागू, मोदी ने साधा निशाना

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समान नागरिक संहिता को लेकर विधि आयोग को चिट्ठी लिखी है कि हड़बड़ी में कोई फैसला न लिया जाए.

Advertisement
कॉमन सिविल कोड पर नीतीश ने आयोग से कहा-हड़बड़ी में न हो लागू, मोदी ने साधा निशाना

Admin

  • January 13, 2017 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समान नागरिक संहिता को लेकर विधि आयोग को चिट्ठी लिखी है कि हड़बड़ी में कोई फैसला न लिया जाए.

सीएम नीतीश ने कहा है कि कॉमन सिविल कोड लागू करने से पहले संसद में व्यापक बहस और विभिन्न समुदाय के लोगों से भी बातचीत होनी चाहिए.
 
सीएम ने कहा कि इसके साथ ही राज्यों की विधानसभाओं में भी चर्चा हो. आपको बता दें कि इस मुद्दे पर भी लॉ कमीशन ने देश के नागरिकों और राज्य सरकारों से राय मांगी थी.
 
बिहार मंत्रिमंडल ने इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा करने के बाद आयोग को दिए जाने वाले जवाब को मंजूरी दी और आयोग को भेज दिया गया.
इसमें बिहार के सीएम की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार सिविल कोड के सभी प्रावधानों को संबंधित लोगों के साथ शेयर भी करे.
 
सीएम ने सलाह दी है कि इसको हड़बड़ी में लागू करने के बजाए विभिन्न धाार्मिक समुदायों के साथ चर्चा कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोड लागू होने से किसी की भी धार्मिक स्वतंत्रता प्रभावित नहीं होनी चाहिए.
 

सुशील मोदी ने नीतीश पर साधा निशाना
बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के पत्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को को कॉमन सिविल कोड पर अपना रुख साफ करना चाहिए. मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक वोट बैंक खिसक न जाए इसलिए वह साफ बात नहीं कर रहे हैं.

Tags

Advertisement