लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे
समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच आज
चुनाव आयोग पार्टी सिंबल ‘साइकिल’ को लेकर जरूरी फैसले का ऐलान कर सकता है.
मुलायम सिंह यादव और
अखिलेश यादव के बीच दो खेमों में बंट चुकी पार्टी में से किसे ‘साइकिल’ सिंबल के रूप में दिया जाए इस पर आयोग का फैसला आज आ सकता है.
आयोग का फैसला आने के साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि अखिलेश का गुट असली सपा है या मुलायम का गुट. बता दें कि दोनों ही गुटों ने चुनाव आयोग को पार्टी सिंबल की मांग के लिए समर्थन का हलफनामा 9 जनवरी से पहले सौंप दिया था.
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों ही खेमा यह दावा कर रहा है कि उनका गुट ही असली सपा है और साइकिल भी उन्हीं के गुट का सिंबल है, जिसे लेकर दोनों गुट ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी, जहां उन्हें अपना दावा पेश करने के लिए समर्थन का हलफनामा दाखिल करने को कहा गया था.
बहुत दिनों से यह कहा जा रहा है कि यूपी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव साथ में
यूपी चुनाव लड़ सकते हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा साइकिल पर चुनाव आयोग के फैसले के बाद की जा सकती है. ऐसे में आज कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर भी बड़ा ऐलान होने के कयास लगाए जा रहे हैं.