Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Goa Election 2017: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Goa Election 2017: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों का किया ऐलान

बीजेपी ने आज गोवा और पंजाब चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली में गोवा के लिए 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं पंजाब के लिए 23 में से 17 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

Advertisement
  • January 12, 2017 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : बीजेपी ने आज गोवा और पंजाब चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली में गोवा के लिए 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं पंजाब के लिए 23 में से 17 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
 
नड्डा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नामों का ऐलान किया है. कल यानी बुधवार रात को बीजेपी ने इस मुद्दे पर बैठक की थी. 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बीजेपी ने अभी फिलहाल 29 नामों का ही ऐलान किया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि बाकी सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं.
 
 
पारसेकर के नाम पर संशय बरकरार
गोवा में वर्तमान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को फिर से सीएम के तौर पर पेश करने के पक्ष में इस बार बीजेपी नहीं दिख रही है. पारसेकर के सवाल पर नड्डा ने सीधे जवाब न देते हुए कहा कि इस मामले में पार्टी का संसदीय बोर्ड ही फैसला करेगा.
 
 
 
 
बता दें कि गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. वर्तमान में यहां बीजेपी की सरकार है और लक्ष्मीकांत पारसेकर मुख्यमंत्री हैं. यहां विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं., जिसमें से बीजेपी के पास 24, कांग्रेस के पास 9 और अन्य के पास 7 सीटें हैं. 
 

Tags

Advertisement