चंडीगढ़ : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली में
विधानसभा चुनाव 2017 के लिए गोवा और पंजाब में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की.
जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में
बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 23 में से 17 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं गोवा में 29 सीटों के उम्मीदवारों की भी घोषणा की गई है.
बता दें कि पंजाब में 117 सीटों पर 4 फरवरी को वोटिंग होगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, वहीं नामांकन की अंतिम तारीख 18 जनवरी, छंटनी की तारीख 19 जनवरी, नामांकन वापस लेने की तारीख 21 जनवरी है. चुनाव परिणाम 11 मार्च को आएंगे.