नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के पहले बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने से पहले पार्टियां महंगाई को मुद्दा बनाती है और बाद में स्वच्छ भारत अभियान चलाती हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के पहले बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने से पहले पार्टियां महंगाई को मुद्दा बनाती है और बाद में स्वच्छ भारत अभियान चलाती हैं.
केजरीवाल ने वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश बजट पर कहा, ‘ये बजट जनता में विश्वास करता है. ये बजट दिल्ली की जनता में इन्वेस्टमेंट है. पार्टी ने चुनाव से पहले जो वादा किया था, उसी के अनुरुप बजट पेश किया. ये गरीब लोगों का बजट है, मिडिल क्लास का बजट है.”
केजरीवाल ने कहा कि ये एसी में बैठकर बनाया गया बजट नहीं है. इसमें गृहिणियों से लेकर लड़कियों, छात्र, व्यापारियों और सबका ध्यान रखा गया है. इसमें किसी तरह का टैक्स नहीं बढ़ाया गया है.