BJP चुनाव समिति की बैठक आज, पंजाब-गोवा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट होगी जारी

विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी पांचों राज्य जीतने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. आज बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होने वाली है, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, खबर है कि इस बैठक में बीजेपी पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

Advertisement
BJP चुनाव समिति की बैठक आज, पंजाब-गोवा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट होगी जारी

Admin

  • January 11, 2017 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी पांचों राज्य जीतने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. आज बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होने वाली है, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, खबर है कि इस बैठक में बीजेपी पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
 
आज शाम 6 बजे बीजेपी ऑफिस में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. पीएम मोदी के साथ-साथ इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि इस बैठक में उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा.
 
 
आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर रही है. इस बैठक में बीजेपी पंजाब के 23 और गोवा के सभी 40 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा. बता दें कि पंजाब में बीजेपी केवल 23 सीटों पर ही लड़ रही है. 
 
 
इससे पहले कल यानी मंगलवार को यूपी में संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. चुनावी समिति ने प्रत्याशियों के नामों पर विचार करने के बाद प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेगी.
 
वहीं गोवा में बीजेपी से मुकाबले के लिए सात पार्टियों का महागठबंधन बना था. सबसे खास बात यह है कि इस गठबंधन में एनडीए में शामिल शिवसेना भी शामिल है, साथ ही एमजीपी भी है. 
 

Tags

Advertisement