नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और
आम आदमी पार्टी के संयोजक
अरविंद केजरीवाल आज से पांच दिन के
पंजाब दौरे पर जा रहे हैं. पंजाब दौरे पर केजरीवाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया के बयान से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है. सिसोदिया ने कल कहा था कि केजरीवाल पंजाब के सीएम उम्मीदवार होंगे.
मनीष सिसोदिया के बयान का आम आदमी पार्टी के अंदर से ही विरोध शुरु हो गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब का सीएम कोई पंजाबी ही होगा. मनीष सिसोदिया के सीएम उम्मीदवार के बयान को लेकर अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं.
इस बयान पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में सीएम बनने की केजरीवाल का लालच सामने आया है. उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को धोखा देने का भी आरोप लगाया.
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने केजरीवाल को लालची की संज्ञा दे डाली, उन्होंने कहा कि ऐसे लालाची लोगों को पंजाब की जनता कभी वोट नहीं देगी. दूसरी ओर
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने केजरावाल को भगौड़ा बताते हुए कहा कि वो दिल्ली की जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं.