Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पंजाब बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला को आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस

पंजाब बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला को आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस

चुनाव आयोग ने पंजाब बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को नोटिस जारी किया है. विजय पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है.

Advertisement
  • January 10, 2017 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : चुनाव आयोग ने पंजाब बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को नोटिस जारी किया है. विजय पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है.
 
दरअसल रविवार को पार्टी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के दौरान पठानकोट में हुए चुनावी कार्यक्रम में विजय सांपला ने ऐलान किया था कि पठानकोट में बने सिविल एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ाने शुरू की जाएंगी. इस ऐलान को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस विजय सांवला और बीजेपी को जारी किया है.
 
 
रविवार को हुई रैली में उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘आम आदमी आदमी पार्टी पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे पर हाय-तौबा करती है लेकिन दिल्ली में महिलाओं के लिए शराब की दुकान खुलवाती है.’
 
 
बता दें कि दिल्ली में पिछले महिलाओं के लिए शराब की दुकान खोली गई थी जिसमें पुरुषों की एंट्री पर पाबंदी है. सांपला ने कहा कि आप द्वारा नशाखोरी की समस्या पर अमृतसर में एक हेल्थ सेंटर खोला जाना पूरी तरह से राजनीति का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जहां नशाखोरी से लड़ना चाहती है वहीं आम आदमी महिलाओं के लिए स्पेशल शराब दी दुकान खुलवाती है.

Tags

Advertisement