नई दिल्ली : 4 बीवी और 40 बच्चे वाले बयान पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
चुनाव आयोग ने साक्षी महाराज को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में नोटिस जारी कर 11 जनवरी तक जवाब मांगा है.
इससे पहले चार बीवी और चालीस बच्चे वाले विवादास्पद बयान को लेकर मेरठ में
साक्षी महाराज के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है. उन पर आईपीसी की धारा 298 और अन्य के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
साक्षी महाराज ने क्या कहा था?
साक्षी महाराज ने यूपी के मेरठ में कहा था कि 4 बीवी और 40 बच्चों का फॉर्मूला नहीं चलेगा. उन्होंने कहा, ‘औरतें बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हैं, इसलिए 4 बीवी और 40 बच्चे का फॉर्मूला नहीं चलेगा और ना ही तीन तलाक चलेंगे. हम चार भाईयों ने शादी नहीं की इसलिए हमें ईनाम मिलना चाहिए, लेकिन हमारा कुर्ता खींचा जा रहा है.’
वहीं साक्षी महाराज ने
राम मंदिर का भी मुद्दा उठाते हुए कहा था कि राम मंदिर बीजेपी का मुद्दा नहीं, बल्कि ये साधु-सन्यासी और कोटि-कोटि हिन्दुओं का और विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) का मुद्दा रहा है. साधु- महात्माओं से आग्रह कर बीजेपी इस मुद्दे के साथ जुड़ी थी.
बता दें कि हाल ही में
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि कोई भी व्यक्ति धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग सकता. सात जजों की बैंच ने यह फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कोर्ट ने कहा था कि चुनाव एक धर्मनिरपेक्ष कार्य है इसलिए इसकी प्रक्रियाओं में भी धर्मनिरपेक्षता को लागू किया जाना चाहिए, व्यक्ति और ईश्वर के बीच का रिश्ता एक व्यक्तिगत चीज है.