लखनऊ : विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद
बीजेपी उत्तर प्रदेश जीतने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. आज चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद पहली बार लखनऊ में बीजेपी की चुनावी समिति की बैठक हो रही है.
10.30 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में
यूपी चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और कयास लगाए जा रहे हैं कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की जाएगी. इस बैठक में चुनाव प्रचार अभियान से लेकर दूसरे मुख्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री
राजनाथ सिंह समेत 26 सदस्य मौजूद रहेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उम्मीदवारों के नामों पर चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव को जीतने की तैयारी में बीएसपी भी जुट गई है. बीएसपी प्रमुख
मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम लिस्ट भी जारी कर दी है.
वहीं समाजवादी पार्टी में उम्मीदवारों के नामों को लेकर अभी भी घमासान मचा हुआ है. मुलायम सिंह की तरफ से जारी लिस्ट के विरोध में अखिलेश ने अलग से उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी थी, जिसके बाद से पार्टी दो खेमों में बंट चुकी है और अब असली पार्टी के साथ-साथ चुनाव चिन्ह के मुद्दे पर भी घमासान जारी है और यह मुद्दा चुनाव आयोग पहुंच चुका है.