सपा में जारी घमासान के बीच आज दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं अखिलेश

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में घमासान अभी भी जारी है. मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव के बीच बंट चुकी पार्टी में चुनाव चिन्ह के मुद्दे पर जहां अभी भी चुनाव आयोग का फैसला आना बाकी है तो वहीं यह खबर आ रही है कि अखिलेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement
सपा में जारी घमासान के बीच आज दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं अखिलेश

Admin

  • January 10, 2017 3:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में घमासान अभी भी जारी है. मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव के बीच बंट चुकी पार्टी में चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के मुद्दे पर जहां अभी भी चुनाव आयोग का फैसला आना बाकी है तो वहीं यह खबर आ रही है कि अखिलेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
 
अखिलेश आज लखनऊ से दिल्ली आ रहे हैं और सूत्रों के मुताबिक यह खबर आ रही है कि वह यहां राहुल गांधी और जयंत चौधरी से मुलाकात कर सकते हैं और यूपी चुनाव पर डील की जा सकती है.
वहीं मुलायम और अखिलेश के बीच सुलह के संकेत भी सामने आ रहे हैं. मुलायम सिंह यादव ने कल चुनाव आयोग के सामने साइकिल पर दावा जताने के बाद कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश ही सूबे के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 
 
 
इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमारी पार्टी में थोड़ा बहुत मतभेद है, ज्यादा नहीं है. एक ही आदमी है, जो मतभेद की कोशिश कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि यह उनके और बेटे के बीच की बात है, जिसे वो ठीक कर देंगे.
 
बता दें कि समाजवादी पार्टी में कई महीनों से झगड़ा चल रहा है. चाचा-भतीजे से शुरू हुई लड़ाई अब पिता-पुत्र का झगड़ा बन चुकी है. पार्टी के दोनों ही धड़े पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना दावा ठोक रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement