नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसको कांग्रेस ने दिल्ली में जारी किया और इसे बाद में चंडीगढ़ सहित पंजाब के जिलों में भी कार्यकर्ताओं के बीच जारी किया जाएगा.
दिल्ली में घोषणापत्र जारी करते समय डॉ. मनमोहन सिंह के साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस मौके पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि पंजाब के लोग बेहतर भविष्य चाहते हैं और कांग्रेस के घोषणापत्र को इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
मनमोहन सिंह ने राज्य की अकाली-बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में राज्य सरकार की वजह से लोगों के सामने कई चुनौतियां खडी हो गई हैं. हम वादा करते हैं कि इस नुकसान की भरपाई करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अगर कैप्टन की अगुवाई वाली सरकार बनी तो बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं को रोजगार मिलेगा. आपको बता दें कि पंजाब चुनाव को लेकर राज्य में इस समय पूरी तैयारी चल रही है.
खबर है कि बीजेपी छोड़ने के बाद अब पूर्व क्रिकेट नवजोत सिंह सिद्ध बहुत जल्द ही कांग्रेस में हो सकते हैं और उनको विधानसभा का टिकट भी दिया जाएगा. उधर पंजाब में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी भी पैठ बनाने में जुटी है.
अभी तक आए चुनावी सर्वे में आप को भी अच्छी-खासी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. इसके बाद से राज्य में सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही अकाली-बीजेपी गठबंधन की चुनौतियां बढ़ गई हैं.