लखनऊ : राज्यसभा सांसद
अमर सिंह के फर्जी दस्तावेजों वाले आरोपों पर
रामगोपाल यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने अमर सिंह पर तंज कसते हुए कहा, ‘फर्जी लोग फर्जी ही बाते करते हैं, हम ऐसा नहीं करते.’
समाजवादी पार्टी में चुनाव चिह्न साइकिल पर जारी खींचतान के बीच रामगोपाल यादव ने पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर दावा करते हुए पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के समर्थन के दस्तावेज चुनाव आयोग को सौपें थे.
अमर सिंह ने इन्हीं दस्तावेजों को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा,’
अखिलेश के समर्थन में किये गए हस्ताक्षर फर्जी है, इसलिए उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठते है.’ इसी का जवाब देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि फर्जी लोग फर्जी ही बाते करते हैं.
नेताजी को मिली गलत जानकारियां
रामगोपाल ने आगे कहा कि असली समाजवादी पार्टी ने
चुनाव आयोग को एफिडेविट के साथ प्रमाण सौंप दिए थे. नेताजी को भी भेजे गए थे लेकिन उन्होंने नहीं लिए. वह पार्टी में चल रही तनातनी पर बोले. उन्होंने कहा कि ये लोग नेताजी को पिछले एक दो सालों से गलत जानकारियां देकर खुली तरह से सोचने नहीं दे रहे हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी में पिछले कई महीनों से घमासान जारी है. चाचा-भतीजे की लड़ाई अब पिता-पुत्र का झगड़ा बन चुकी है. अखिलेश को पार्टी से निकालने, फिर आनन-फानन में वापस लेने और फिर मुलायम सिंह को मार्गदर्शक बनाने के बाद से दोनों ही धड़े पार्टी और आॅफिस पर अपना दावा ठोंक रहे हैं.