Categories: राजनीति

हवाला कांड में फंसे सत्येंद्र जैन पर अब चुनाव आयोग से भी झूठ बोलने का आरोप

नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. अभी तक उन पर हवाला के जरिए कालेधन को सफेद करने का ही आरोप है.
वहीं मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने चुनाव आयोग को भी कई जानकारियां नही दी हैं. दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने उन कंपनियों का खुलासा आयोग के सामने नहीं किया जिनमें उनकी पत्नी पूनम जैन की बड़ी हिस्सेदारी है.
अभी  तक दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पर आयकर विभाग से ही अपनी इनकम छुपाने का आरोप लगा था लेकिन अब इस बात का खुलासा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने भी बड़ा संकट खड़ा होता दिख रहा है.  

जैन ने आयकर और चुनाव को दी अलग-अलग जानकारी ?
अखबार में छपी खबर के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने जिस साल इनकम टैक्स विभाग को 5.82 लाख रुपए के घाटे की जानकारी दी उसी  साल उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि दिल्ली में उन्होंने 96 लाख रुपए में डेढ़ एकड़ जमीन खरीदी है.
इतना ही नहीं उन्होंने आयकर विभाग को बताया कि उनकी पत्नी की सलाना आय 5 लाख रुपए से भी कम है जबकि चुनाव आयोग में दी गई जानकारी में 20 लाख रुपए उनसे लोन लेने का भी दावा कर डाला.
आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन 2013 और 2015 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में उन्होंने एक बार भी नहीं बताया कि उनकी पत्नी पूनम जैन की कितनी हिस्सेदारी  अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड और इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड में है.
इन कंपनियों पर हवाला और दिल्ली में बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदने का आरोप है. जैन ने सिर्फ इतनी जानकारी दी थी कि उनके पास कुछ प्राइवेट लिमिटेड और लिस्टेड कंपनियों के शेयर हैं. लेकिन कंपनियों के नाम नहीं बताए थे.
अचानक कैसे बढ़ गई जमीन की कीमत ?
जैन जब पहली बार 2013 में चुनाव लड़े थे उन्होंने चुनाव आयोग को जानकारी दी थी कि दिल्ली के पल्ला गांव में 1.6 एकड़ कृषि भूमि खरीदी है.
जिसकी कीमत 96 लाख रुपए बताई और पर किसी तरह का निर्माण या कोई दूसरा निवेश नहीं किया गया है. जब 4 महीने बाद फिर से चुनाव हुआ तो इस बार उन्होंने आयोग की दी जानकारी में इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए बताई. सवाल इस बात पर उठता है कि आखिर इन चार महीनों में जमीन की कीमत में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कैसे बढ़ गई. 
खाते की भी जांच
आयकर विभाग ने सत्येंद्र जैन के आइडीबीआई बैंक खाते की जानकारी खंगाली तो उसमें विधानसभा चुनाव 2013 से पहले ही 1 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे. जिसमें 10 लाख रुपए की राशि 
आइडियल एस्टेट से मिले थे.
जब घाटा हुआ तो जमीन के पैसे कहां से आए
सत्येंद्र जैन ने 
जनवरी 2015 किए गए नामांकन में जानकारी दी थी कि 2013-14  में 5.82 लाख रुपये का घाटा हुआ ह तो फिर सवाल इस बात का है कि पल्ला गांव में 96 लाख रुपए की जमीन खरीदन के पैसे कहां से आ गए. 
‘चुनाव आए हैैं तो आरोप लगेंगे ही’
खुद को लेकर लग रहे आरोपों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चुनाव के समय ऐसे आरोप लगते रहते हैैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि सारी जानकारी आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दी जा चुकी है. ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

admin

Recent Posts

RCB से खुश हुए आकाश अंबानी, खुद चल कर गए और कर दिया ये काम….

आईपीएल 2025  के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को  मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…

3 hours ago

एप्पल यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, सरकार ने जारी किया ये अलर्ट!

यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…

4 hours ago

दूल्हे की निकली प्राइवेट जॉब, दूल्हन ने वापस लौटा दी बारात, सब कहने लगे हाय राम!

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई।  एक बिचौलिए…

4 hours ago

अडानी का एक पैसा भी नहीं लूंगा… कांग्रेस के इस मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…

4 hours ago

महाराष्ट्र में नई सरकार का फॉर्मूला तय… जानें कौन बनेगा अगला सीएम

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…

4 hours ago

13 साल का खिलाड़ी बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने खेला दांव

राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…

5 hours ago