पिता की पहली पुण्यतिथि पर पीडीपी में शामिल हुए तस्सादुक हुसैन मुफ्ती
पिता की पहली पुण्यतिथि पर पीडीपी में शामिल हुए तस्सादुक हुसैन मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के एक साल बाद उनके बेटे तस्सादुक हुसैन ने पीडीपी ज्वाइन कर लिया है. तस्सादुक ने ओमकारा और कमीने जैसी फिल्मों में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम कर चुके हैं.
January 8, 2017 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के एक साल बाद उनके बेटे तस्सादुक हुसैन ने पीडीपी ज्वाइन कर लिया है. तस्सादुक ने ओमकारा और कमीने जैसी फिल्मों में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम कर चुके हैं.
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की पहली पुण्यतिथि थी. इसी मौक पर तस्सादुक ने सत्तारूढ़ पार्टी पीडीपी ज्वाइन किया.
इस दौरान अपनी बहन और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और अन्य पीडीपी नेताओं की मौजूदगी में कहा, ‘वैसे तो राजनीति से मैं हमेशा दूर रहा हूं, लेकिन आज राजनीति में कदम रख रहा हूं. यह मेरी जिन्दगी का सबसे अहम दिन है. मैं आपके साथ चलूंगा और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.’
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि जल्द ही घाटी में शांति बहाल होगी और आम लोग खास के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे. मैं अपने पिता के सपनों को पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा.’ वहीं पीडीपी के सूत्रों का कहना है कि तस्सादुक अपनी बहन महबूबा के संसदीय क्षेत्र दक्षिण कश्मीर संसदीय चुनाव लडेंगे.
तस्सादुक ने अमेरिकन फिल्म इंस्टिट्यूट से सिनेमेटोग्राफी की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म ओमकारा और कमीने में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम किया है. इसके अलावा उन्होंने विज्ञापनों में भी सिनेमेटोग्राफी किया है.