Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नहीं चलेगा 4 बीवी और 40 बच्चों का फॉर्मूला : साक्षी महाराज

नहीं चलेगा 4 बीवी और 40 बच्चों का फॉर्मूला : साक्षी महाराज

अक्सर अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया जिस पर विवाद होने लगा है. उन्होंने यूपी के मेरठ में कहा कि 4 बीवी और 40 बच्चों का फॉर्मूला नहीं चलेगा.

Advertisement
  • January 7, 2017 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ : अक्सर अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया जिस पर विवाद होने लगा है. उन्होंने यूपी के मेरठ में कहा कि 4 बीवी और 40 बच्चों का फॉर्मूला नहीं चलेगा.
 
साक्षी महाराज ने मेरठ में साधु सम्मलेन में कहा, ‘औरतें बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हैं, इसलिए 4 बीवी और 40 बच्चे का फॉर्मूला नहीं चलेगा और ना ही तीन तलाक चलेंगे. हम चार भाईयों ने शादी नहीं की इसलिए हमें ईनाम मिलना चाहिए, लेकिन हमारा कुर्ता खींचा जा रहा है.’ 
 
 
वहीं साक्षी महाराज ने राम मंदिर का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बीजेपी का मुद्दा नहीं, बल्कि ये साधु-सन्यासी और कोटि-कोटि हिन्दुओं का और विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) का मुद्दा रहा है. साधु- महात्माओं से आग्रह कर बीजेपी इस मुद्दे के साथ जुड़ी थी.
 
साक्षी महाराज के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. सपा नेता वुक्कल नबाव ने साक्षी महाराज के इस बयान को बेतूका और निराधार बताया. उन्होंने कहा है कि साक्षी महाराज ऐसे बेतूके बयान देते रहते हैं. 5 राज्यों विधानसभा चुनाव में साक्षी महाराज के इस बयान से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Tags

Advertisement