बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. दिल्ली में हो रही इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
January 7, 2017 6:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. दिल्ली में हो रही इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
दो दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है. आज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जा सकता है, जिसमें किसानों और कृषि को लेकर सरकार की नीतियों और उसके फायदे की चर्चा होगी. बैठक की समाप्ती शाम में पीएम मोदी के भाषण से होगी.
पहले दिन की बैठक में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी करके विपक्ष से गरीबों का मुद्दा छीन लिया. उन्होंने कहा कि गरीबों ने नोटबंदी के लिए सरकार की तारीफ की है और समर्थन भी किया है.
बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के लिए विधानसभा चुनाव 2017 की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि सभी पार्टियां चुनावी रणनीति बनाएंगी. साथ ही नोटबंदी के बाद बीजेपी के लिए चुनाव काफी मायने रखता है.