पटना में गुरु गोबिंद सिंह के 350 वे जन्म दिवस पर आयोजित प्रकाश पर्व कार्यक्रम में मंच पर
लालू यादव का न होना आरजेडी कार्यकर्ताओं को अखर रहा है.
कार्यक्रम के दौरान जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बैठे थे. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जमीन पर सभी के साथ बैठने की जगह दी गई थी. उनके साथ दोनों बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बैठे थे.
बैठने की व्यवस्था से नाराज आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा ‘लालू यादव को नीचे क्यों बैठाया गया था. यह महागठबंधन है. क्या सबको मंच पर नहीं होना चाहिए था.
आरजेडी नेता ने कहा ‘ऐसा लगता है कि मानो कोई गठबंधन नहीं है. यह सिर्फ जेडीयू की ही सरकार है. हम लोग इससे बहुत दुखी हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले नोटबंदी के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर चुके हैं. जबकि लालू यादव इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. इसके बाद नीतीश कुमार को बीजेपी से बढ़ती नजदीकी पर सफाई देनी पड़ गई थी.
‘आप तो किशन-कन्हैया हो गए हैं’
लालू यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की हाल में कुछ तस्वीरें बांसुरी बजाते हुए ट्वीटर पर आई हैं. इस पर पीएम ने उनसे कहा कि आप तो किशन-कन्हैया बन गए हैं.
आपको बता दें कि कार्यक्रम के बाद बिहार के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ भी लंच किया. राजनीतिक मंच से एक-दूसरे के ऊपर निशाना साधने वाले पीएम, जेडीयू और आरजेडी नेताओं के बीच हंसी मजाक भी खूब हुआ.