लखनऊ. समाजवादी पार्टी में चल रहे झगड़े को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं. लखनऊ में इस समय सपा
सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के आवास में एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है.
जिसमें शिवपाल यादव और अमर सिंह मौजूद हैं. आज सुबह से समाजवादी पार्टी के ‘दंगल’ में कर्ई घटनाक्रम सामने आ चुके हैं.
इसी बीच दिल्ली में आज रामगोपाल यादव चुनाव आयोग से मिलकर अखिलेश यादव का समर्थन करने वाले विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों की चिट्ठी सौपेंगी.
क्या है बड़ी खबरें
– रामगोपाल यादव ने कहा है कि उनको चुनाव आयोग से नोटिस मिला है. उन्होंने कहा है कि 3 बजे चुनाव आयोग में जाकर अखिलेश के समर्थन करने वाले 222 विधायकों और 56 एमएलसी की लिस्ट सौंपेंगे.
– खबर है कि अमर सिंह इस्तीफा दे सकते हैं.
– आज सुबह शिवपाल यादव और सीएम अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई है. इससे पहले मुुलायम, अखिलेश और शिवपाल के बीच भी बैठक हुई थी.
– इसके बाद शिवपाल तुरंत मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे.
– खबर है कि अखिलेश ने साफ कह दिया है कि वह पीछे हटने को तैयार नही हैं.
– अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के खाते सील करवा दिए हैं.
– गुरुवार को अखिलेश यादव से पार्टी के 220 विधायक मिले.
– सभी विधायकों से कहा गया था कि वह सीएम अखिलेश को लिखित समर्थन दें ताकि चुनाव आयोग के सामने पार्टी के सिंबल साइकिल पर दावा जताया जा सके.
-शिवपाल और अमर सिंह का कहना है कि वह पिता-पुत्र के बीच समझौता चाहते हैं लेकिन पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का सम्मान बना रहना चाहिए.