Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सपा में जारी है घमासान, अखिलेश यादव ने फ्रीज कराए पार्टी के बैंक खाते

सपा में जारी है घमासान, अखिलेश यादव ने फ्रीज कराए पार्टी के बैंक खाते

समाजवादी पार्टी में जारी दंगल के बीच आज यूपी सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज करा दिए हैं. अखिलेश ने चिट्ठी लिखकर बैंक खाते फ्रीज करने की मांग की थी, जिसके बाद पार्टी के 500 करोड़ फ्रीज कर दिए गए हैं.

Advertisement
  • January 6, 2017 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी दंगल के बीच आज यूपी सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज करा दिए हैं. अखिलेश ने चिट्ठी लिखकर बैंक खाते फ्रीज करने की मांग की थी, जिसके बाद पार्टी के 500 करोड़ फ्रीज कर दिए गए हैं.
 
दिल्ली, लखनऊ और इटावा में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में यह कार्रवाई की गई है. अखिलेश के इस कदम को पार्टी में पूरा नियंत्रण हासिल करने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
 
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच बंट चुकी समाजवादी पार्टी में अभी फिलहाल सत्ता को लेकर जंग चल रही है और अखिलेश के गुट की तरफ से बैंक अकाउंट फ्रीज करने को बड़ा कदम इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो दूसरा गुट इसका फायदा उठा सकता था.
 
 
बैंक खाते फ्रीज कराने की चर्चा गुरुवार की शाम को ही शुरू हो गई थी. कहा जा रहा था कि चुनाव आयोग ने खाते सीज कराये हैं, लेकिन फिर अखिलेश की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में खाते फ्रीज करने की चर्चा हुई. 
 
समाजवादी पार्टी में सुलह की कोशिशें लगातार जारी हैं. आज शिवपाल यादव खुद अखिलेश से मिलने उनके घर पहुंचे थे, सीएम आवास पर अखिलेश और शिवपाल की आधे घंटे तक मुलाकात हुई. अखिलेश से मुलाकात के बाद शिवपाल मुलायम से मिलने पहुंचे, अमर सिंह ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. 
 
 

Tags

Advertisement