नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिगुर बज चुका है. इस दौरान जहां एक ओर नेता एक-दूसरे पर छीटाकसीं कर रहे हैं. वहीं कुछ नेता चुनावों में अपनी कमजोर राजनीतिक स्थिति को देखते हुए विपक्षी नेताओं की तारीफ कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की यूपी सीएम कैंडिडेट
शीला दीक्षित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए उन्हें अपने से बेहतर सीएम कैंडिडेट बताया है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री
शीला दीक्षित को उत्तर प्रदेश में बतौर सीएम कैंडिडेट उतारा है. लेकिन कांग्रेस की स्थिती प्रदेश में काफी खराब है, जिसे देखते हुए शीला चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के पक्ष में दिख रही हैं.
तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी और वैसी ही विचारधारा वाली अन्य पार्टियां एक धर्मनिरपेक्ष प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करेगी.
इस दौरान कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट शीला ने कहा है कि वह सीएम अखिलेश यादव के लिए अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में विधानसभा चुनावों के बाद अगर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ तो वह यूपी में युवा सीएम देखना पसंद करेंगी.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरें आई थीं, लेकिन वो खबरें केवल कोरी अफवाह साबित हुईं.