Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • साध्वी निरंजन ज्योति के फिर बिगड़े बोल, अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब

साध्वी निरंजन ज्योति के फिर बिगड़े बोल, अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब

चुनाव आयोग ने यूपी में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना मुग़ल बादशाह औरंगजेब से की है.

Advertisement
  • January 4, 2017 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: चुनाव आयोग ने यूपी में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना मुग़ल बादशाह औरंगजेब से की है. 
 
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव तक पक्ष-विपक्ष की तरफ से ऐसी बयानबाजी देखने को मिलती रहेगी. चुनाव के तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव को औरंगजेब कहा है.
 
बलिया के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अपने पिता को हटाकर खुद समाजवादी पार्टी पर कब्जा कर लिया. ये घटना औरंगजेब की याद दिलाती हैं.
 
उन्होंने कहा,’अखिलेश सिर्फ विज्ञापनों में लोकप्रिय हैं. यहां तक कि अपने परिवार में भी वे लोकप्रिय नहीं हैं. अपने परिवार में विभाजन के जरिए उन्होंने औरंगजेब को भी पीछे छोड़ दिया है.’
 
उन्होंने समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान को सियासी ड्रामा करार दिया. उन्होंने कहा कि ये सब प्लानिंग का हिस्सा है और एक-दिन में अचानक सब कुछ ठीक हो जाएगा.

Tags

Advertisement