चंडीगढ़ : देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. पंजाब में चुनाव की तारीख 4 फरवरी तय की गई है, जहां विधानसभा के 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनाव की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में 4 फरवरी 2017 को विधानसभा चुनाव होगा और नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
पंजाब विधानसभा को लेकर दलगत स्थितियों पर नजर डालें तो शिरोमणी अकाली दल (एसएडी)- 56, कांग्रेस- 46, बीजेपी- 12 और अन्य- 03 हैं. कुल 177 सीटों पर चुनाव होने हैं. पंजाब चुनाव के हालिया सर्व के बात करें तो HuffPost-CVoter Survey के मुताबिक 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी 94-100 सीटें हासिल कर सकती है.
सर्वे के मुताबिक पंजाब में मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता की पहली पसंद है. उनके बाद कांग्रेस के अमरिंदर सिंह का नंबर आता है. सर्वे में 51 फीसदी लोग केजरीवाल को, 35 फीसदी अमरिंदर सिंह को और 7 फीसदी सुखबीर सिंह बादल को पंजाब के अगले सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
पंजाब चुनाव एक नजर में
नोटिफिकेशन- 11 जनवरी
नामांकन की अंतिम तारीख- 18 जनवरी
छंटनी की तारीख – 19 जनवरी
नामांकन वापस लेने की तारीख- 21 जनवरी
नतीजे- 11 मार्च