नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. राज्य में 11 फरवरी से 8 मार्च तक 7 चरणों में चुनाव होंगे. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के बताया कि सभी राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम इस प्रकार है.
प्रथम चरण- 73 सीट
नोटिफिकेशन की तारीख- 17 जनवरी
नामांकन दाखिल करने की तारीख-24 जनवरी
छंटनी की तारीख-25 जनवरी
नामांकन वापिस लेने की तारीख-27 जनवरी
चुनाव की तारीख- 11 फरवरी
दूसरा चरण- 67 सीट
छंटनी की तारीख- 28 जनवरी
नामांकन वापिस लेने की तारीख- 30 जनवरी
चुनाव की तारीख- 15 फरवरी
तीसरा चरण- 69 सीट
नोटिफिकेशन की तारीख- 24 जनवरी
नामांकन दाखिल करने की तारीख- 31 जनवरी
छंटनी की तारीख- 2 फरवरी
नामांकन वापिस लेने की तारीख- 4 फरवरी
चुनाव की तारीख- 19 फरवरी
चौथा चरण- 53 सीट
नोटिफिकेशन की तारीख- 30 जनवरी
नामांकन दाखिल करने की तारीख- 6 फरवरी
छंटनी की तारीख- 7 फरवरी
नामांकन वापिस लेने की तारीख- 9 फरवरी
चुनाव की तारीख- 23 फरवरी
पांचवां चरण- 52 सीट
नामांकन दाखिल करने की तारीख- 9 फरवरी
छंटनी की तारीख- 11 फरवरी
नामांकन वापिस लेने की तारीख- 13 फरवरी
चुनाव की तारीख- 27 फरवरी
छठवां चरण- 49 सीट
नामांकन दाखिल करने की तारीख- 15 फरवरी
छंटनी की तारीख- 16 फरवरी
नामांकन वापिस लेने की तारीख- 18 फरवरी
चुनाव की तारीख- 4 मार्च
सातवां चरण- 40 सीट
नामांकन दाखिल करने की तारीख- 18 फरवरी
छंटनी की तारीख- 20 फरवरी
नामांकन वापिस लेने की तारीख- 22 फरवरी
चुनाव की तारीख- 8 मार्च
सभी राज्यों में वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी.
बता दें कि इस समय में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है. 2012 में राज्य के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. सपा ने 2012 में 401 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 224 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी. सपा की सीटों में 127 सीटों का इजाफा हुआ था. जबकि 2012 में सत्तारुढ बहुजन समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. 126 सीटों के नुकसान के साथ बसपा मात्र 80 सीटों पर सिमट गई थी. वहीं बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीटें मिली थी.