गुड़गांव : देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की रिंग सेरेमनी मंगलवार 3 जनवरी को गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में हुई. मंगलवार की देर शाम उन्होंने हरियाणा पुलिस में आईजी परमजीत सिंह अहलावत की बेटी मेघना अहलावतो अंगूठी पहनाई.
रिंग सेरेमनी बेहद ही सादे तरीके संपन्न हुई, जिसमें दोनों परिवार के कुल 40-45 सदस्य ही शामिल हुए. समारोह में शामिल होने के लिए जेबीटी भर्ती मामले में सजा काट रहे दुष्यंत के दादा ओपी चौटाला और पिता अजय सिंह चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से पैरोल मिली. सेरेमनी में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी शरीक हुए.
कौन हैं दुष्यंत चौटाला?
दुष्यंत चौटाला हिसार लोकसभा सीट से 26 साल के युवा सांसद हैं. चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के सांसद हैं. वे 2014 लोकसभा चुनाव में हरियाणा के हिसार से जीते. व 26 साल की उम्र में संसद पहुंचने वाले देश के सबसे कम उम्र के सांसद हैं. दुष्यंत अजय चौटाला के बेटे हैं. अजय इस समय जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा पूरी कर रहे हैं.
कौन हैं मेघना अहलावत ?
मेघना अहलावत हरियाणा के आईजी परमजीत सिंह की बेटी हैं. उन्होंने मसूरी से एमबीए की पढ़ाई की है. मेघना के पिता अहलावत पंचकूला में टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में तैनात हैं.