सुदीप बंधोपाध्याय की गिरफ्तारी के खिलाफ TMC के सभी सांसद बुधवार को दिल्ली में देंगे धरना

सीबीआई की तरफ से रोज वैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ़्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद कल दिल्ली में धरना देंगे.

Advertisement
सुदीप बंधोपाध्याय की गिरफ्तारी के खिलाफ TMC के सभी सांसद बुधवार को दिल्ली में देंगे धरना

Admin

  • January 3, 2017 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: सीबीआई की तरफ से रोज वैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ़्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस  के सभी सांसद कल दिल्ली में धरना देंगे.
 
तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि सुदीप हमारे संसदीय दल के नेता हैं, नोटबंदी का विरोध करने के कारण केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है, सरकार देश के लोकत्रांतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है. 
 
उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र सरकार को लगता है कि सांसदों की गिरफ्तारी के बाद हम नोटबंदी का विरोध नहीं करेंगे, तो उन्हें गलत लगता है. पार्टी के सभी सांसद कल दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे.
 
ममता बनर्जी ने बताया केंद्र की साजिश 
 
सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा, यहां तक की उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी को गिरफ्तार करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल जैसी स्थिति है, कई पार्टियां आवाज उठाने से भी डर रही हैं.
 
गौरतलब है कि आज चार घण्टे की सघन पूछताछ के बाद सीबीआई ने सुदीप बंधोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया था. उन पर रोज वैली चिटफंड घोटाले के आरोपियों की मदद करने का आरोप है. 
 

Tags

Advertisement