यह दूसरा मामला है जब कथित रोज वैली घोटाले में किसी
टीएमसी सांसद की गिरफ़्तारी हुई हो. इससे पहले भी अभिनेता से नेता बने टीएमसी सांसद तापस पाल को गिरफ्तार किया गया था. सुदीप बंदोपाध्याय आज सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. जहां चार घंटे की सघन पूछताछ गिरफ्तार कर लिया गया.
उनकी गिरफ्तारी के बाद कुछ लोगों ने बीजेपी के कोलकाता दफ्तर पर हमला कर दिया. हालांकि यह अब साफ़ नहीं है कि इस हमले के पीछे किन लोगों का हाथ था. अपने सांसद की गिरफ़्तारी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपात बैठक बुलाई है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हम सभी को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन हमारा विरोध जारी रहेगा. ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुदीप की गिरफ्तारी के विरोध में कल से धरना देना शुरू करेगी.