कोलकाता: TMC सांसद की गिरफ्तारी के बाद BJP दफ्तर पर हमला

रोज वैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई की तरफ से तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ़्तारी के बाद कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के कोलकाता स्थित दफ्तर पर हमला कर दिया.

Advertisement
कोलकाता: TMC सांसद की गिरफ्तारी के बाद BJP दफ्तर पर हमला

Admin

  • January 3, 2017 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: रोज वैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई की तरफ से तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ़्तारी के बाद कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के कोलकाता स्थित दफ्तर पर हमला कर दिया.
 
यह दूसरा मामला है जब कथित रोज वैली घोटाले में किसी टीएमसी सांसद की गिरफ़्तारी हुई हो. इससे पहले भी अभिनेता से नेता बने टीएमसी सांसद तापस पाल को गिरफ्तार किया गया था. सुदीप बंदोपाध्याय आज सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. जहां चार घंटे की सघन पूछताछ गिरफ्तार कर लिया गया.
 
 
 
उनकी गिरफ्तारी के बाद कुछ लोगों ने बीजेपी के कोलकाता दफ्तर पर हमला कर दिया. हालांकि यह अब साफ़ नहीं है कि इस हमले के पीछे किन लोगों का हाथ था. अपने सांसद की गिरफ़्तारी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपात बैठक बुलाई है. 
 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हम सभी को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन हमारा विरोध जारी रहेगा. ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुदीप की गिरफ्तारी के विरोध में कल से धरना देना शुरू करेगी.

Tags

Advertisement