हमारी सरकार विज्ञान की मदद करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तिरुपति में आयोजित भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विज्ञान को सहयोग करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है.

Advertisement
हमारी सरकार विज्ञान की मदद करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है : पीएम मोदी

Admin

  • January 3, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
तिरुपति : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तिरुपति में आयोजित भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विज्ञान को सहयोग करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है.
 
पीएम मोदी ने श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘हमारी सरकार वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक संस्थानों का पूरा सहयोग करेगी. अन्य देशों के साथ मिलकर तकनीक को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. हम तकनीक पर हमेशा ध्यान रखेंगे और विकास के लिए उनका लाभ उठाने को हमेशा तैयार रहेंगे. सरकार सभी तरह के विज्ञान को सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है.’
 
 
उन्होंने आगे कहा, ‘किसानों के लिए विज्ञान की जरूरत है. गांवों में जैविक माध्यम से बिजली बनाने और खाद बनाने के लिए प्लांट लगाए जाएंगे. देश को आगे बढ़ाने के लिए रक्षा तकनीक से लेकर ग्रामीण भारत में वैज्ञानिक गतिविधियों की जरूरत है.’
 
 
स्कूल और कॉलेजों में अच्छी प्रयोगशाला की सुविधा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में अच्छी प्रयोगशाला की सुविधा होनी चाहिए. इसका फायदा होगा कि स्कूल के बच्चे विज्ञान में सहयोग देंगे.
 
 
साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीकी संस्थानों को भी और समृद्ध बनाने की जरूरत है. इससे कॉलेज के छात्र दुनिया के मानकों पर खरे उतरेंगे. अटल इनोवेशन मिशन प्रोग्राम के माध्यम से वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा.

Tags

Advertisement