लखनऊ. लखनऊ में मुलायम सिंह यादव के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में पहले सीएम अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी मौजूद थे. बैठक के बाद परिवार में चल रहा झगड़े के खत्म होने के आसार हैं.
मुलायम के आवास से अखिलेश यादव निकल चुके हैं. हालांकि शिवपाल अभी वहीं मौजूद हैं.
अब तक समाजवादी पार्टी में क्या-क्या हुआ ?
-लखनऊ में मुलायम के घर में बैठक खत्म, अखिलेश ने रखीं शर्तें, शिवपाल को भेजा जाए दिल्ली, उम्मीदवार को टिकट देने का अधिकार रामगोपाल को मिले, उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए, अमर सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया जाए.
– लखनऊ में मुलायम सिंह के घर पहुंचे सीएम अखिलेश यादव, दोनों के बीच चल रही है बातचीत, सुलह की कोशिश तेज
– सुबह मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के बीच फोन पर बात हुई है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की जा रही है. मुलायम सिंह यादव ने अभी तक सीएम अखिलेश को पार्टी से बाहर नहीं निकाला है.
– आजम खान ने दोनों के बीच फोन पर बात कराई है. वह शनिवार को झगड़े को शांत कराने के लिए कोशिश कर चुके हैं और अखिलेश को लेकर मुलायम से मिलाने गए थे.
– लेकिन इस मुलाकात के बाद भी मामला सुलझाया नहीं जा सका था. मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर दावा जताया.
– आज अखिलेश की ओर से रामगोपाल यादव चुनाव आयोग से मिले और ‘साइकिल’ पर अपना दावा जताया.
– अखिलेश के गुट की ओर से दावा किया गया है कि उनके पक्ष में 220 विधायकों का समर्थन है. मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला पार्टी के संविधान के मुताबिक किया गया है.
– चुनाव आयोग सपा के साइकिल निशान को फ्रीज कर सकता है और दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दे सकता है.
– रामगोपाल यादव मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं जो शुरू से ही अखिलेश के साथ हैं.
– शिवपाल यादव मुलायम के सगे भाई हैं जो अमर सिंह के साथ मिलकर मुलायम के साथ खड़े हैं.
– अखिलेश यादव इन दोनों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि ये पिता को भड़का रहे हैं.
– अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पिता की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट को नकार दिया है.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…