Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • एक पार्टी बेटे को स्थापित करने में लगी है, दूसरी पैसे बचा रही है और तीसरी परिवार बचा रही है : पीएम मोदी

एक पार्टी बेटे को स्थापित करने में लगी है, दूसरी पैसे बचा रही है और तीसरी परिवार बचा रही है : पीएम मोदी

लखनऊ : लखनऊ में हो रही बीजेपी की महारैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिन्दगी में किसी रैली में इतनी भीड़ नहीं देखी.

Advertisement
  • January 2, 2017 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ : लखनऊ में हो रही बीजेपी की महारैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिन्दगी में किसी रैली में इतनी भीड़ नहीं देखी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘यूपी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मभूमी और कर्मभूमी है. आज टीवी पर रैली में इतनी भीड़ देखकर उनका सीना गर्व से चौड़ा हो रहा होगा. इस रैली को देखकर यह बताने की जरूरत नहीं हैै कि यूपी विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है. हवा का रुख बदल चुका है.’

ये भी पढ़ें: चाचा, भतीजा और बुआ की सरकार विकास नहीं कर सकती : अमित शाह

उन्होंने कहा मुद्दा बीजेपी के वनवास का नहीं है. दरअसल यूपी में ही विकास का वनवास हो गया है. बीजेपी आज तक राजनीति को इस तराजू से नहीं तौलती है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने मुझे यूपी से सांसद बनाया. आपने मेरी मदद की जिसके बदौलत 30 साल बाद देश को पूर्ण बहुमत वाली सरकार मिली. मेरी सोच हिन्दुस्तान के संदर्भ में है. हम चाहते हैं कि देश से गरीबी मिटे, बीमारी मिटे, भ्रष्टाचार मिटे, लेकन ये सपना तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक यूपी में सरकार नहीं बदलती है और इसके लिए जरूरी है कि यूपी में विकास हो.’

ये भी पढ़ें: समाजवादी कलह पर अखिलेश का इमोशनल ट्वीट- अपनों को बचाने के लिए करने पड़ते हैं कड़े फैसले

उन्होंने कहा, ‘यूपी के लोगों  की राजनीतिक समझ गजब की है. वे दूध और पानी को अलग करना बखूबी जानते हैं. यहां की जनता सबकुछ सहन कर चुकी है. एक बार आप जात-पात से ऊपर उठकर चुनाव में मदद कीजिए और देखिए प्रदेश का विकास होता है या नहीं. मैं यूपी का सांसद हूं इसलिए जानता हूं कि यहां सरकार कैसा चलती है. मेरे संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़क बनाने के लिए पार्टी का मुंह देखा जाता है.’

उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है तब से हर वर्ष 1 लाख रुपये रकम ज्यादा दी गई. यह राशि कम नहीं है. ढाई साल में ढाई लाख रुपये दिए गए लेकिन पैसों का गलत इस्तेमाल किया. किसान भाईयों के पैसे कितने सालों तक लटके रहे.

यूपी सरकार अपनी जिम्मेदारी से हमेशा से भागती रही है. आज मुझे दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि भारत सरकार से पूर्ण मदद के बाद भी उन्हें मदद नहीं मिल रही है. सपा किसानों को भड़काती है. यूपी सरकार किसानों की दाल खरीदने को तैयार नहीं है, जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने तोड़ी पीएम मोदी की ‘तिजोरी’, दिखाए भ्रष्टाचार के सबूत !

इस बात को सहना बीजेपी नहीं चाहती है, इसलिए आपलोग हमारे साथ आइए. देश सब कुछ देख रहा है, हम कहते हैं कालाधन के खिलाफ लड़नी है, तो सभी दल एक साथ हो जाते हैं. खुद ही देख लीजिए कि सभी पार्टियां कह रही हैं कि मोदी को हटाओ और मैं कहता हूं कि कालाधन और भ्रष्टाचार हटाओ. अब आप ही तय कर लीजिए कि आपको क्या करना है.

हमने दो दिन पहले ही भीम नाम की एक ऐप लॉन्च की. भीम नाम इसलिए रखा क्योंकि बाबा साहब अंबेडर ने आर्थिक तौर पर देश को जो दिया है उसे भूला नहीं जा सकता है. उन्होंने हमें बताया कि रुपया क्या होता है. आज अगर देश की आर्थिक स्थिति का जिक्र हो तो उसमें भीम का नाम हो, लेकिन भीम नाम से भी लोगों को दिक्कत हो रही है. मैं आपसे कहता हूं कि आप भी भीम ऐप डाउनलोड करें और कैशलेश लेन-देन करें. 

ये भी पढ़ें: ‘साइकिल’ को लेकर सपा में जंग, शाम को चुनाव आयोग जायेंगे मुलायम-शिवपाल

उन्होंने कहा, ‘बसपा, सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पार्टी 15 सालों से बेटे को स्थापित करने में लगी है, दूसरी परिवार में उलझी है और तीसरी पैसे बचाने में लगी तो प्रदेश का विकास कैसे होगा. अब आप भी फैसला कर लीजिए कि ऐसी पार्टियां यूपी को कैसे बचाएंगी.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो आपकी फिक्र करती है. इसलिए आपसे अपील करता हूं कि आप यूपी में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाइए और देखिए प्रदेश का कैसे विकास होता है.’

Tags

Advertisement