लखनऊ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ में महारैली को संबोधित करते हुए कहा है यूपी में दो-तिहाई से बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का खेल बहुत हो गया.
अमित शाह ने कहा कि यूपी में पूर्ण बहुतम से बीजेपी की सरकार बनेगी. इसे कोई नहीं रोक सकता. 8 नवंबर तक विपक्ष के सभी नेता कहते थे कि दो साल में मोदी जी ने क्या किया और अब कह रहे हैं कि ये क्या किया.
उन्होंने कहा, ‘यूपी में भ्रष्टाचार और गुंडाराज की सरकार है. बीजेपी की सरकार बनी तो 1 हफ्ते की भीतर भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे. दुर्भाग्य है कि यूपी का युवा अपने प्रदेश का विकास नहीं कर पाया. ढाई सालों में विपक्षी नेता मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगा पाए. आजकल हर रोज यूपी में लोग अलग-अलग तरह के नाटक सामने आ रहे हैं. ये सब सिर्फ ध्यान हटाने के लिए हो रहा है. आगरा-लखनऊ हाईवे पर भी भ्रष्टाचार हुआ. यूपी में योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं.’
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद विरोधियों के मुंह पर हवाईयां उड़ रही है. सपा को हटाए बिना यूपी का विकास संभव नहीं है. सीएम चाचा बनें या भतीजा, ये मुद्दा नहीं है. मुद्दा प्रदेश में बेरोजगारी है. सपा के गूंडे किसानों की जमीन हड़पने में लगे हैं. चाचा, भतीजा और बुआ की सरकार विकास नहीं कर सकती.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महारैली में पहुंच चुके हैं. वे थोड़ी ही देर में रैली को संबोधित करने वाले हैं. बीजेपी का दावा है कि लखनऊ में हो रही आज की रैली अब तक की सबसे बड़ी रैैली होगी और मायावती की रैली का रिकॉर्ड टूटेगा. रैली में 10 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है.