समाजवादी पार्टी के 'दंगल' में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल मिलकर आखिरी दांव चल दिया है. लखनऊ में बुलाए गए अधिवेशन में मंच से रामगोपाल ने अखिलेश को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के ‘दंगल’ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल मिलकर आखिरी दांव चल दिया है. लखनऊ में बुलाए गए अधिवेशन में मंच से रामगोपाल ने अखिलेश को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया है.
मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब, कल आ सकते हैं दिल्ली
This National Executive unanimously elects Akhilesh Yadav ji as the national president of Samajwadi Party:Ramgopal Yadav pic.twitter.com/GEwsVGLjp5
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उनके लिए नेताजी की संतान होना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि अगर नेताजी के खिलाफ कोई साजिश होगी तो उसे उजागर करना मेरी जिम्मेदारी है.
नेता के तौर मुलायम भले ही हारते दिखें लेकिन एक पिता जरूर जीत रहा है
Agar Netaji ke khilaaf saazish ho toh Netaji ka beta hote huye meri zimmedari banti hai ki main saazish ko saamne laaon:Akhilesh Yadav pic.twitter.com/vktjyWHfiy
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
This National Executive also wants Shivpal Yadav to be removed as state president and Amar Singh be sacked from the party: Ramgopal Yadav
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
इस अधिवेशन अखिलेश यादव को अध्यक्ष बनाने के साथ साथ शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष से हटाने और अमर सिंह को पार्टी से निकालने का प्रस्ताव अधिवेशन में पास किया गया.
पार्टी को बचाने के लिए मुलायम ने चुनाव आयोग से लगाई गुहार
मुलायम सिंह ने एक बयान में कहा, ‘कुछ लोग मेरा अपमान करके बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं और ये वही लोग हैं जिन्होंने आज लखनऊ के जानेश्वर मिश्र पार्क में अधिवेशन बुलाया था.’
Mulayam Singh Yadav says some people want to benefit the BJP by insulting him and the same people called today’s National Exec Meet pic.twitter.com/1d5YGUlvKV
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की चेतावनी के बावजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के इमरजेंसी राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंच गए हैं. जबकि मुलायम सिंह यादव ने इस अधिवेशन को असंवैधानिक करार देते हुए इसमें भाग लेने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई का नोटिस जारी किया था.
CM Akhilesh Yadav’s supporters create chaos at Samajwadi Party’s office in Lucknow, remove Shivpal Yadav’s nameplate from party office pic.twitter.com/agCxxgCfOs
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया था, हालांकि शनिवार को फिर से दोनों का निष्कासन वापस ले लिया गया था.