समाजवादी पार्टी में हो रहा दंगल रोज एक नए रूप में सामने आ रहा है. आज सुबह जहां रामगोपाल यादव ने अधिवेशन में अखिलेश को पार्टी का राष्टीय अध्यक्ष बना दिया और अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया, वहीं अब पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को फिर से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
Mulayam Singh Yadav says some people want to benefit the BJP by insulting him and the same people called today's National Exec Meet pic.twitter.com/1d5YGUlvKV
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017