Advertisement

तीसरी बार पार्टी से निकाले गए रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी में हो रहा दंगल रोज एक नए रूप में सामने आ रहा है. आज सुबह जहां रामगोपाल यादव ने अधिवेशन में अखिलेश को पार्टी का राष्टीय अध्यक्ष बना दिया और अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया, वहीं अब पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को फिर से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

Advertisement
  • January 1, 2017 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : समाजवादी पार्टी में हो रहा दंगल रोज एक नए रूप में सामने आ रहा है. आज सुबह जहां रामगोपाल यादव ने अधिवेशन में अखिलेश को पार्टी का राष्टीय अध्यक्ष बना दिया और अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया, वहीं अब पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को फिर से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
 
वहीं अब मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव के निष्कासन के बाद 5 जनवरी को सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है. जो कि लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा. मुलायम सिंह ने कहा कि रविवार को रामगोपाल की ओर से बुलाए गया अधिवेशन को पूरी तरह से असंवैधानिक था.
 
 
मुलायम सिंह ने एक बयान में कहा, ‘कुछ लोग मेरा अपमान करके बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं और ये वही लोग हैं जिन्होंने आज लखनऊ के जानेश्वर मिश्र पार्क में अधिवेशन बुलाया था.’
 
 
अब खबर मिल रही है कि पार्टी से निष्कासन के बाद अमर सिंह भी लंदन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में पहुंच कर सबसे पहले मुलायम से से मुलाकात करेंगे. कुल मिलाकर इतना साफ है कि समाजवादी पार्टी में चल रही लड़ाई में अभी कुछ भी आखिरी नहीं है.
 
 
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया था, हालांकि शनिवार को फिर से दोनों का निष्कासन वापस ले लिया गया था.

Tags

Advertisement