Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सपा की कलह पर बोले अमर सिंह, ‘बलिदान देने को हूं तैयार’

सपा की कलह पर बोले अमर सिंह, ‘बलिदान देने को हूं तैयार’

समाजवादी पार्टी में जारी कलह के बीच पार्टी महासचिव और मुलायम सिंह के करीबी अमर सिंह ने कहा है कि वह पार्टी के लिए बलिदान देने को तैयार हैं.

Advertisement
  • December 31, 2016 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी कलह के बीच पार्टी महासचिव और मुलायम सिंह के करीबी अमर सिंह ने कहा है कि वह पार्टी के लिए बलिदान देने को तैयार हैं.
 
सपा में जारी खींचतान के बीच अमर सिंह ने खुद को पार्टी के लिए बलिदान देने को तैयार बताया. अमर सिंह ने कहा कि पार्टी को बचाने के लिए वह बलिदान देने को तैयार हैं.
 
गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मांग को दरकिनार करते हुए. अमर सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें पार्टी महासचिव नियुक्त किया था.
 
इससे पहले कल रात को मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव और राज्यसभा में पार्टी के नेता रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसे आज वापस ले लिया गया.
 
जानकारों का ये मानना है कि समाजवादी पार्टी का झगड़ा अमर सिंह को लेकर शुरू हुआ था. सीएम अखिलेश यादव ने भी अमर सिंह पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था. 

Tags

Advertisement