Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सपा परिवार में फूट पर बोले अमर सिंह- पिता की अवमानना की अखिलेश ने, नेताजी को देता हूं समर्थन

सपा परिवार में फूट पर बोले अमर सिंह- पिता की अवमानना की अखिलेश ने, नेताजी को देता हूं समर्थन

समाजवादी पार्टी में पड़ी फूट पर आज अमर सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का समर्थन करते हुए अखिलेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश ने अपने पिता की अवमानना की है.

Advertisement
  • December 31, 2016 4:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : समाजवादी पार्टी में पड़ी फूट पर आज अमर सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का समर्थन करते हुए अखिलेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश ने अपने पिता की अवमानना की है.
 
अमर सिंह ने कहा, ‘मैं नेता जी को पूरा समर्थन देता हूं, अखिलेश ने अपने पिता की अवमानना की है और उनकी अवमानना पार्टी में अनुशासन भंग करने जैसा है.’ 
 
अमर सिंह ने एक दोहे के रूप में सपा की स्थिति के बारे में कहा, ‘आज तो कुछ ऐसा लग रहा है कि रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आयेगा बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल जाएगा.’
 
 
उन्होंने मुलायम के विरुद्ध होने वाले काम को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि उनके विरुद्ध कितने भी बड़े लोग जो कुछ भी काम कर रहे हैं, वो बिल्कुल ही असंवैधानिक, अनैतिक और गलत है.
 
बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने कल अपने राजनीतिक जीवन का सबसे कठोर फैसला सुनाया था. चार महीने से भाई शिवपाल और बेटे अखिलेश यादव के बीच सुलह कराते रहे मुलायम ने अखिलेश और चचेरे भाई रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया.
 
बता दें कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की ​सूची जारी की थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने भी उम्मीदवारों की अपनी भी एक सूची जारी कर दी. इसके बाद मुलायम ने सीएम अखिलेश और रामगोपाल को कारण बताओ नोटिस भेजा था. 

Tags

Advertisement