Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश सीएम पद से दे सकते हैं इस्तीफा, लखनऊ में जगह-जगह हंगामा शुरू

अखिलेश सीएम पद से दे सकते हैं इस्तीफा, लखनऊ में जगह-जगह हंगामा शुरू

लखनऊ : समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए के लिए निकाले जाने के बाद से खबर आ रही है कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस्तीफा देने जा रहे हैं.

Advertisement
  • December 30, 2016 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ : समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए के लिए निकाले जाने के बाद से खबर आ रही है कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस्तीफा देने जा रहे हैं.
उधर लखनऊ में अखिलेश समथर्कों ने जगह-जगह हंगामा शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस देने के कुछ ही घंटों के बाद सपा सु्प्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश और रामगोपाल यादव को पार्टी से निकालने के ऐलान कर दिया.
प्रेस कांन्फ्रेस शुरू होेने से पहले मुलायम पहले थोेड़ा भावुक हुए  उसी के बाद से अंदाजा लग गया था कि वह कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं. 
सपा मुखिया ने सबसे पहले रामगोपाल यादव को निकालने का ऐलान किया और कहा कि रामगोपाल अखिलेश का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. 
जबकि अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा कि वह इन बातों को समझ नहीं पा रहे और पार्टी में गुटबाजी शुरू कर दी. इसके बाद सपा मुखिया ने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में अखिलेश को भी निकालने कर दिया.
उन्होंने कहा कि सीएम कौन होगा यह मैं तय करुंगा. इसके साथ सपा अध्यक्ष ने कहा कि रामगोपाल और अखिलेश की ओर से बुलाए सम्मेलन में जो भी हिस्सा लेने जाएगा वह भी पार्टी के निकाल दिया जाएगा.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश और शिवपाल के बीच पिछले दो महीने से तकरार चल रही थी.
इस झगड़े को पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पूरी तरह से सुलझाने की कोेशिश लेकिन मंच से लेकर सड़क तक इस बीच पार्टी की खूब छीछालेदर भी हुई.

Tags

Advertisement