यूपी विधानसभा को लेकर पार्टी से अलग उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है
लखनऊ : यूपी विधानसभा को लेकर पार्टी से अलग उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से दोनों के ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सीएम अखिलेश और रामगोपाल की ओर से इस नोटिस का क्या जवाब दिया जाता है.
SP Chief Mulayam Singh Yadav issues a show cause notice to UP CM Akhilesh Yadav for issuing candidate list separately. pic.twitter.com/PToNeiz1ds
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2016
वहीं इस नोटिस के बाद यह भी तय हो गया है कि समाजवादी पार्टी में अब झगड़ा और बढ़ने वाला है क्योंकि रामगोपाल यादव पहले ही बोल चुके हैं कि अब समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है.
SP Chief Mulayam Singh Yadav issues a show cause notice to Ram Gopal Yadav for talking against the party line in media. pic.twitter.com/eR5MWZvwvJ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2016
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट से नाराज अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों के भी नाम अलग से उम्मीदवार के तौर पर जारी कर दिए.
दरअसल मुलायम सिंह ने जो जारी लिस्ट की थी उसमें शिवपाल की ही बात मानी गई थी और अखिलेश के कई करीबियों के नाम काट दिए गए थे.
झगड़ा इसी बात को लेकर बढ़ गया. अखिलेश शुरू से ही मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद को टिकट देने के खिलाफ रहे हैं लेकिन पार्टी की आधिकारिक लिस्ट में इन दोनों का नाम था जबकि अखिलेश के करीबियों के नाम गायब थे.
इसके बाद अखिलेश ने सपा में अपने करीबी नेताओं और विधायकों की तुुरंत बैठक बुलाई और सबसे कह दिया कि अगर पार्टी टिकट नहीं देती है तो सभी लोग निर्दलीय मैदान में उतर जाएं वह सबका प्रचार करने आएंगे.