Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP में रार जारी, आरके सिंह ने सुषमा-वसुंधरा का किया विरोध

BJP में रार जारी, आरके सिंह ने सुषमा-वसुंधरा का किया विरोध

 ललित मोदी विवाद में भले ही पार्टी सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के समर्थन में खुलकर आ गयी है लेकिन पार्टी में ही कई नेता अभी भी दोनों नेताओं के इस कदम के खिलाफ बोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह सचिव रहे आर के सिंह ने इस मामले पर हल्ला बोला है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
  • June 23, 2015 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. ललित मोदी विवाद में भले ही पार्टी सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के समर्थन में खुलकर आ गयी है लेकिन पार्टी में ही कई नेता अभी भी दोनों नेताओं के इस कदम के खिलाफ बोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह सचिव रहे आर के सिंह ने इस मामले पर हल्ला बोला है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

सिंह ने कहा कि, किसी भी भगोड़ो की मदद करना या उससे मिलना गलत है. भले वो कोई भी हो और किस भी वजह से उसकी मदद की गई हो. उन्होंने ललित मोदी को मदद करने वाले नेताओं पर हमला बोला है. उन्होंने कहा मोदी को भारत लाना चाहिए और उन्हें कानून का सामना करना चाहिए. उन्होंने पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें ऐसे भगोड़े की मदद नहीं करनी चाहिए थी. हालांकि मारिया ने बीती रात मुंबई के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात करके अपना पक्ष रखा और मोदी को लंदन में मदद करने के मामले में सफाई भी पेश की.

Tags

Advertisement