लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में चल रही खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी और परिवार दोनों साफ तौर पर बिखरते हुए देखे जा सकते हैं.
समाजवादी पार्टी में चल रही इस अंदरूनी तकरार पर पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि अखिलेश सीएम बने. रामगोपाल यादव ने किसी का नाम तो नहीं लिया पर उनका इशारा शिवपाल यादव की ओर था.
बता दें कि इससे पहले रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था पर बाद में उनके निष्कासन को निरस्त कर उनको दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया गया था.
इससे पहले टिकट बटवारे को लेकर अखिलेश ने आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात की. अखिलेश के कुछ करीबी विधायकों और मंत्रियों के नाम टिकट सूची में शामिल नहीं किए गए थे. जिसको लेकर अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह से मुलाकात की. इस बैठक में बाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद थे.
रामगोपाल यादव को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है. ऐसे कयास लगाए जाते है कि शिवपाल के कहने पर ही मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया था.